News around you

चंडीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल द्वारा 2024 का कैलेंडर भक्तों में वितृत किया गया

कार्यकरिणी के नए चुनाव चुनाव 11 फ़रवरी को तय

चंडीगढ़ : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल चंडीगढ़ की बैठक शनिवार २७ जनवरी ४.३० बजे सनातन धर्म मंदिर सेक्टर ४२ में प्रधान श्री तरसेम शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई, सचिव वासुदेव शर्मा जी ने 25 नवंबर को हुई बाबा की चौकी का खर्चा/हिसाब कार्यकारिणी के समक्ष रखा तथा नए साल 2024 का कैलेंडर भी रिलीज किया गया। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सर्व सांझा मंडल चण्डीगढ़ का कार्य काल समापत होने जा रहा है नए चुनाव की तिथि तय की गई, प्रधान और सचिव का चुनाव ११/२ /२०२४ को होगा तथा बाद में कार्यकरिणी का गठन किया जाएगा ।यह सारी जानकारी श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल चण्डीगढ़ के संगठन सचिव ओम ठाकुर द्वारा दी गई |

You might also like

Comments are closed.