News around you

श्री त्रिशक्ति मंदिर, चण्डीगढ़ का स्थापना दिवस 27 जनवरी को मनाया जायेगा

चण्डीगढ़: श्री त्रिशक्ति मन्दिर (सैक्टर 49डी)  सभी भक्तों को सूचित किया गया  है, कि माता श्री नैनादेवी जी की अपार कृपा से 27 जनवरी 1994, पौष पूर्णिमा के दिन श्री त्रिशक्ति मन्दिर सैक्टर 49 डी, में संस्थापक एवं संचालक श्री श्री शशि माता जी और भक्त श्री अशोक शर्मा जी द्वारा माँ के आदेशानुसार माँं का शक्ति ध्वज स्थापित किया गया था।
इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 जनवरी , शनिवार के  दिन, सुबह 11 से 1 बजे तक माता की चौंकी, तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जायेगा। सभी भक्तजन परिवार सहित सादर आमंत्रितकिया गया है  ।
कृपया समयानुसार पहुंचकर माँ की हाजरी भरें और जीवन धन्य करें।

श्री त्रिशक्ति मन्दिर आश्रम, सैक्टर 49 डी चण्डीगढ़।  संपर्क 9888888574.

You might also like

Comments are closed.