News around you

68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में विद्या भारती ने यूपी को हराया, पश्चिम बंगाल बनी विजेता

बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 6 नवंबर को शुरू हुई 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का रविवार को शानदार समापन हुआ। बालक वर्ग में विद्या भारती ने उत्तर प्रदेश की टीम को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की टीम ने गुजरात को 3-0 से हराकर जीत हासिल की।

बालक वर्ग का रोमांचक मुकाबला

बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले राउंड में 26-24 से जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद टीम के खिलाड़ी अनस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम की स्थिति कमजोर हो गई। अनस के इलाज के लिए समय की कमी रही, जिससे उनकी टीम को खेल में नुकसान हुआ। इसके बाद विद्या भारती की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 29-27, 25-22 से मुकाबला जीत लिया और खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की जीत

बालिका वर्ग के फाइनल में पश्चिम बंगाल की टीम ने अपनी तेज-तर्रार खेल शैली के दम पर गुजरात को 3-0 (25-14, 25-17, 25-13) से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल की रोमांचक झलकियां

बालक वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 3-1 से हराया, जबकि विद्या भारती ने झारखंड को 3-0 से मात दी। बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को 3-2 और गुजरात ने झारखंड को 3-0 से हराया।

विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया

विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य भगवती सिंह, महापौर डॉ. उमेश गौतम, और अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। बालक वर्ग में राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा, जबकि बालिका वर्ग में तीसरा स्थान राजस्थान और चौथा स्थान झारखंड ने प्राप्त किया।

You might also like

Comments are closed.