News around you

5 रुपए से कम में रॉकेट बन रहा यह पेनी स्टॉक, निवेशकों को दे रहा शानदार रिटर्न

ओमांश एंटरप्राइजेज का पेनी स्टॉक 100% से अधिक रिटर्न दे रहा है, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

शेयर बाजार भले ही गिरावट के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न दे रहे हैं। इन पेनी स्टॉक्स में से एक नाम ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) का है, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस स्टॉक की कीमत मात्र 5 रुपए से कम है, और पिछले दिनों से इसमें लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है।

20 दिनों में इस स्टॉक ने 100% रिटर्न दिया, जबकि 1 महीने में रिटर्न 149% रहा। 6 महीने में इस स्टॉक ने 348% की तेजी देखी, और 1 साल में 460% का रिटर्न दिया। यदि 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए निवेश किए गए होते, तो आज वह 5.60 लाख रुपए बन चुके होते।

हालांकि, इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई अप्रैल 2017 में 22 रुपए था, लेकिन अब इसकी कीमत उस स्तर से काफी नीचे है। यह पेनी स्टॉक अब फिर से तेजी से बढ़ रहा है।

कंपनी मेटल मैन्युफैक्चरिंग, पेपर डिस्ट्रिब्यूशन, टेक्सटाइल ट्रेडिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करती है। BSE की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 1.35 करोड़ रुपए है।

You might also like

Comments are closed.