प्लाई और हार्डवेयर शोरूम में आग से करोड़ों का नुकसान, मालिक ने बताया – 2 करोड़ का हुआ नुकसान
बहराइच: बहराइच शहर के लखनऊ हाईवे पर स्थित कृष्णा प्लाई एंड हार्डवेयर शोरूम में बुधवार सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। शोरूम के मालिक शुभांक अग्रवाल ने बताया कि आग से उनका करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें शोरूम के अंदर रखा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग बुझाने में लगीं सात दमकल की गाड़ियां
आग की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और शोरूम मालिक को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर शोरूम के इलेक्ट्रॉनिक शटर को खोला गया, तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। इसके बाद मौके पर 7 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं, जिनमें मुख्यालय की पांच दमकल और नानपारा और केसरगंज से एक-एक दमकल शामिल थीं।
हालात और आग के कारण की जांच जारी
शोरूम के मालिक शुभांक ने बताया कि चार दिन पहले ही 6000 प्लाई मंगवाई गई थी, जो अब जलकर खाक हो चुकी है। वहीं, सीएफओ गोंड, विशाल रामानुज ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, और दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।