जीएमसी कठुआ में टैटू हटवाने और कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा मिलने जा रही है
कठुआ: जीएमसी कठुआ में अब त्वचा संबंधी रोगों के उपचार के अलावा टैटू हटवाने और कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी। नए ब्लॉक में माइनर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की स्थापना की गई है, जहां लेजर द्वारा दाग धब्बों का उपचार करने के साथ पुराने टैटू भी हटवाए जा सकेंगे।
नई सुविधाओं से मिलेगी राहत
नए ब्लॉक में ओपीडी सेवा के लिए आए मरीजों और उनके तीमारदारों को खुला वातावरण और लंबी लॉबी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा आराम मिलेगा।
चर्म रोग उपचार में विस्तार
जीएमसी कठुआ का डर्मेटोलॉजी विभाग अब नए ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यहां से त्वचा रोगों का इलाज कराने के लिए रोजाना 100 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या 50 से भी कम थी।
पुराने ब्लॉक की समस्याएं
अस्पताल के पुराने भवन में शुरू से ही मरीजों की संख्या बढ़ने से कई समस्याएं आ रही थीं। विशेष रूप से प्रशिक्षु डॉक्टरों के लाइव डेमोंस्ट्रेशन के दौरान, छोटे परिसर में उन्हें दिक्कत होती थी। अब नए ब्लॉक में पांच डॉक्टरों की टीम को सेवाएं देने के लिए पर्याप्त स्थान मिल गया है, जिससे आने वाले मरीजों को भी बेहतर इलाज मिलेगा।
डा. आरती सकराल, एसोसिएट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजी विभाग की प्रभारी ने बताया कि इस नए ब्लॉक में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी।