चंडीगढ़: 179.28 करोड़ की ठगी मामले में गुगलानी ग्रुप ऑफ कंपनियों के 11 परिसरों पर ईडी का छापा
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 179.28 करोड़ की ठगी के मामले में गुगलानी ग्रुप की कंपनियों के देशभर में स्थित 11 परिसरों पर छापा मारा। इस छापेमारी में तीन लाख रुपये की नकदी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त की गई हैं।
गुगलानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के तहत मेसर्स सुपर मल्टीकलर प्रिंटर्स और मेसर्स डन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंसोर्टियम बैंकों से 179.28 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था, जिसे जाली दस्तावेजों के माध्यम से हासिल किया गया था। बैंकों से लिया गया कर्ज फिर शेल कंपनियों में डायवर्ट किया गया।
सीबीआई ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था, जिसे बाद में ईडी को सौंप दिया गया। ईडी ने चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, अमृतसर, दिल्ली और अहमदाबाद में स्थित गुगलानी ग्रुप के 11 परिसरों पर छापे मारे, जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
ईडी के अधिकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज़ और तीन लाख रुपये की नकदी मिली हैं। जांच जारी है।
Comments are closed.