News around you

पंजाब की मंडियों में धान की बंपर आमद शुरू –पंजाब मंडी बोर्ड चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट 

केंद्र सरकार से चावल और गेहूं का भंडार जल्दी उठाने और गोदाम खाली करने की अपील

सामाजिक संगठनों और किसान यूनियनों से किसानों की फसल उठाने में सहयोग देने की अपील 

मोहाली   : आम आदमी पार्टीपंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि  Pralhad Joshiआज पूरे पंजाब में धान की बंपर फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई है। भले ही इस बार फसल पिछले सीजन के मुकाबले 10-12 दिन देरी से हैलेकिन अब मंडियों में भारी मात्रा में फसल आ रही है। उन्होंने सभी आढ़तियोंमंडियों से संबंधित एजेंसियोंखासकर एफ.सी.आई.पनग्रेनपनसप सहित सभी से अपील की है कि किसानों ने पिछले पांच महीनों से बहुत मेहनत करके अपनी फसल को बच्चों की तरह पाला है और इसकी खरीद में किसी भी किसान को कोई समस्या न आए।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंजाब के साथ किए गए भेदभाव के कारण ही आज पंजाब के शैलरों में लगभग 20 हजार मीट्रिक टन चावल स्टोर में पड़ा है। इसी तरह पंजाब के गोदामों मेंचाहे वह गोदाम एफ.सी.आई.वेयरहाउस या कोई अन्य गोदाम होंउनमें लगभग 150 लाख मीट्रिक टन चावल और गेहूं का भंडार पड़ा है। यह सारा भंडारचाहे शैलरों का हो या गोदामों कायह सारा एफ.सी.आई. का भंडार हैकेंद्र सरकार का भंडार है  और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि इस भंडार को समय पर उठातीलेकिन केंद्र की ओर से इसे नहीं उठाया गया। इस कारण शैलर मालिकों को समस्या हो रही है कि वे नए धान का चावल निकालकर कहां स्टोर करेंगे।

स. बरसट ने भरोसा दिलाते हुए बताया कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान लंबे समय से इस संबंध में केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाते रहे हैंलेकिन पिछले समय में केंद्रीय खुराक सप्लाई मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ विशेष बैठक की गईजिसमें केंद्रीय मंत्री की ओर से यह भरोसा दिलाया कि जल्द ही यह सारा भंडार यहां से उठाया जाएगाजिसके लिए स्पेशल 20 ट्रेनें हर रोज चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री की ओर से आढ़तियों की आढ़त को 2% से बढ़ाकर 2.5% करने का भी आश्वासन दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जो चावल की आउट टर्न है, उसे 67% से 62% किया जाएगाक्योंकि नई किस्म पीआर 126 से चावल कम निकलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही हमें यह भरोसा दिलाया होलेकिन हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार पूरी तेजी से इन सारे स्टोर/गोदामों को खाली करे और आढ़तियों का बकाया दे और किसानोंमजदूरों को सुविधाएं देक्योंकि पंजाब सरकारमाननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सभी मंत्रीविधायक और संगठन के नेता इस काम में लगे  हुए हैं कि मंडियों से फसल को अच्छी तरह से उठवाई जाए।

प्रदेश महासचिव ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से खरीद कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 156 पक्की मार्किट कमेटीयां हैंजिनमें मुख्य रूप से 152 खरीद केंद्र हैं283 सबयार्ड हैं और खरीद केंद्र 1383 हैं। इस फसल की खरीद सही ढंग से हो सकेइसके लिए 401 और खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार आज पूरे पंजाब में कुल 2219 खरीद केंद्र चल रहे हैं। इन सभी खरीद केंद्रों में पीने योग्य साफ पानीबिजली की लाइटेंसफाईबाथरूमछाया आदि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पंजाब सरकार के पास लगभग 41,300 करोड़ रुपये की सीसी लिमिट भी आ चुकी हैतांकि किसानों को फसल का भुगतान 24 घंटे में किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड के लगभग 1275 पक्के कर्मचारीआउटसोर्स के 452 कर्मचारी और सीजनल व्यवस्थाओं के लिए हजार अन्य कर्मचारीकरीब 7727 कर्मचारी इस मंडी सिस्टम में दिन-रात मेहनत कर रहे हैंतांकि किसानोंआढ़तियों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से किसानोंमजदूरोंआढ़तियों और राइस मिलर्स के साथ खड़ी है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनोंकिसान यूनियनों से भी अपील की कि वे किसानों की फसल उठवाने में सरकार और विभिन्न एजेंसियों का बढ़-चढ़कर सहयोग करें।

Comments are closed.