नैनीताल बैंक में साढ़े 16 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बैंक के सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ 95 लाख की लगाई थी चपत
नोएडा: नैनीताल बैंक में साढ़े 16 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार | साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा; आरोपी कुलदीप को पुलिस ने किया गिरफ्तार; बैंक के सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ 95 लाख की लगाई थी चपत. आरोपी के बैंक अकाउंट का किया गया था इस्तेमाल | अकाउंट इस्तेमाल करने के बदले आरोपी को मिले थे 5 लाख रुपये कमीशन, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपए को कराया फ्रीज, कुल 4 करोड़ रुपये करवाए गए हैं फ्रीज |
पकड़े गए आरोपी का एक साथी हर्ष कुछ दिन पहले ही हो चुका है गिरफ्तार; हर्ष ने अपने भाई CA शुभम बंसल और अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी का बनाया था प्लान, बाकी आरोपियों के तलाश में जुटी साइबर क्राइम थाना पुलिस , सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार |
बाइट….प्रीति यादव डीसीपी साइबर क्राइम (report from our Crime Correspondent, Keshav)
Comments are closed.