News around you

मोगा के चाक किशना गांव में 24 वर्षीय लॉ छात्र परमपाल सिंह बने सरपंच

गांव ने सर्वसम्मति से युवा नेता को दी जिम्मेदारी

मोगा जिले के धर्मकोट कस्बे के चाक किशना गांव और ग्राम पंचायत रसूलपुर ने सर्वसम्मति से 24 वर्षीय लॉ छात्र परमपाल सिंह बुट्टर को अपना नया सरपंच चुना है। उनकी माता सुखबिंदर कौर, जो पिछले पांच साल तक सरपंच रहीं, के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए गांववासियों ने परमपाल को चुना। परमपाल ने गांव के विकास और युवाओं के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार का वादा किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना है, खासकर कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए। वे ग्रामीणों के विश्वास पर खरा उतरने और गांव को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।

You might also like

Comments are closed.