खरड़ के मंदिर में चोरी: चोर 9 मूर्तियों के चांदी के मुकुट ले उड़े
चांदी के मुकुटों पर हाथ साफ
Also Read
4o
सीसीटीवी में चोर की पहचान, गिरफ्तारी जल्द होगी
खरड़/पंजाब :सीसीटीवी फुटेज में चोर की पहचान हो गई है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब के खरड़ में एक सनातन धर्म मंदिर में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा।
खिड़की का शीशा तोड़कर चोरों ने मंदिर में मारी सेंध
देसू माजरा जडपुर रोड पर स्थित इस मंदिर में पिछली रात चोर खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने मंदिर में विराजमान 9 मूर्तियों से चांदी के मुकुट उतारकर फरार हो गए।
चौकीदार के बावजूद पीछे के दरवाजे से फरार हुआ चोर
चोरी की घटना के समय मुख्य दरवाजे पर चौकीदार तैनात था, लेकिन चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर चोरी को अंजाम देकर निकल गए।
सुबह 5 बजे पुजारी को मिली चोरी की जानकारीसुबह मंदिर का पुजारी जब मंदिर खोलने पहुंचा, तो उसने देखा कि सभी मूर्तियों के सिरों से चांदी के मुकुट गायब थे। पुजारी ने तुरंत मंदिर की कार्यकारिणी समिति को इसकी सूचना दी।
डीएसपी और पुलिस टीम ने किया मौके का निरीक्षण
खरड़ के डीएसपी करण संधू, थाना अध्यक्ष सिटी पेरीविंकल ग्रेवाल और सनी पुलिस चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर देखा गया कि रात 2:00 बजे के करीब एक चोर मंदिर की खिड़की से अंदर घुसा और कुछ ही मिनटों में चोरी कर फरार हो गया।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.