News around you

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी – छह करोड़ का इंतजाम नहीं हुआ तो परिवार को मारने की दी धमकी

चंडीगढ़। सेक्टर-8 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र पाल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर छह करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती की रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। महेंद्र पाल को दो बार विदेशी नंबर से फोन कर फिरौती मांगी गई। पुलिस ने सेक्टर-39 व सेक्टर-3 थाने में अज्ञात के खिलाफ डीडीआर दर्ज की है। साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

महेंद्र पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चार दिन पहले सेक्टर-40 में थे जब उन्हें +601160780994 नंबर से फोन आया। बातचीत करने वाले ने कहा कि वह तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है और 15 लाख रुपये का इंतजाम करने की बात की। धमकी दी गई कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। फोन कटते ही महेंद्र पाल ने सेक्टर-39 थाने में जाकर लिखित शिकायत दी। बुधवार को महेंद्र पाल अपने घर सेक्टर-8 में थे जब उसी विदेशी नंबर से फोन आया। खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 15 लाख के बजाय 6 करोड़ रुपये देने की मांग की गई और बद्दी में एक प्रॉपर्टी डीलर को पैसे देने की धमकी दी गई, अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी गई। महेंद्र पाल ने अब सेक्टर-3 थाने में दूसरी लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ दूसरी डीडीआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में नहीं बल्कि गुजरात की एक जेल में बंद है।

You might also like

Comments are closed.