सुबह बारिश से मौसम सुहाना, शाम को उमस ने किया हाल बेहाल; जानें आगे कैसा रहेगा वेदर
पठानकोट में मौसम के लगातार बदलने से लोग काफी परेशान हैं। कभी बारिश, कभी धूप और कभी उमस का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग बीमार भी हो रहे हैं। मंगलवार को सुबह बारिश के बाद हल्की धूप निकल आई, लेकिन शाम को उमस ने हालात और खराब कर दिए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले मंगलवार तक बारिश की संभावना कम है, जिससे उमस और गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है।
जितेंद्र शर्मा, पठानकोट। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कभी आसमान में घने बादल छा जाते हैं, कभी हल्की रिमझिम बारिश होती है, तो कभी अचानक तीखी धूप निकल आती है। मंगलवार को भी सुबह बारिश के बाद दिनभर हल्की धूप रही, लेकिन शाम होते-होते उमस ने लोगों को बेहद परेशान कर दिया।
मंगलवार सुबह करीब चार बजे पठानकोट में काले घने बादल छाने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। यह बारिश सुबह आठ बजे तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Comments are closed.