News around you

सावधान! WhatsApp के इस नए सिस्टम से नहीं भेज पाएंगे दोस्तों को मैसेज

सावधान! WhatsApp का पुराना macOS वर्जन बंद हो जाएगा: नया वर्जन इंस्टॉल करना अनिवार्य
WhatsApp लगातार नए फीचर्स के साथ अपडेट होता है, जिससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट नहीं मिलता। इस हफ्ते मेटा ने घोषणा की है कि WhatsApp ऐप अब पुराने macOS वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। इसके लिए यूजर्स को नया WhatsApp macOS ऐप इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है।

कब तक होगा बंद?
WaBetaInfo के अनुसार, पुराने macOS WhatsApp वर्जन के लिए यूजर्स के पास 54 दिन का समय है। मेटा ने बताया है कि यूजर्स नए वर्जन को ऑफिसियल WhatsApp वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या Mac App Store पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।
क्यों हो रहा है बंद?
पुराना WhatsApp वर्जन इलेक्ट्रॉन तकनीक पर आधारित था, जो macOS पर वेब ऐप के रूप में चलता था और इसकी परफॉर्मेंस सीमित थी। नया ऐप बेहतर सुविधाओं के साथ काम करेगा, इसलिए पुराना वर्जन अब सपोर्ट नहीं किया जाएगा।
iPad यूजर्स के लिए स्थिति
नए WhatsApp macOS ऐप को कैटालिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जो iOS ऐप के बेस पर चलता है और mac पर ठीक से काम करता है। यदि आपका macOS 11 या उससे नया वर्जन है, तो आप नए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बीच, WhatsApp के पास iPad यूजर्स के लिए कोई नेटिव ऐप नहीं है।
You might also like

Comments are closed.