News around you

चाला 2024: बाबा बालक नाथ जी और गुरु यशपाल महाराज जी की कृपा से इस साल 7-10 सितंबर तक रहा हैं ।

 

चंडीगढ़:  मन्दिर के मुख्य सेवादार  कैलाश जोशी  ने बताया कि चाला 7 सिंतबर, शनिवार सुबह 8.15 बजे सिद्ध बाबा बालक मंदिर, सैक्टर 65- A, मोहाली (Kambali)  से दियोट सिद्ध, हिमाचल के लिये जा रहा हैं। इस बार 350 से 400 संगत जा रही हैं, इस बार 6 बसें और 15-20 कारे जा रही हैं।

7 सिंतबर को बाबा जी के मन्दिर, सेक्टर 65 A,मोहली से सुबह 8.15 बजे चलेंगे सब से पहले पीर निगहा माथा टेका जाएगा | उस के बाद बाबा जी की गुफा के लिये प्रस्थान किया जायेगा। 8 सिंतबर, रविवार को दियोट सिद्ध, बाबा जी के दर्शन करेंगे। 9 सिंतबर, को सुबह शिव बोड़ी दर्शन करने के बाद माता नैना देवी के दर्शन के लिये जायेंगे।

10 सिंतबर  को सुबह माँ नैना देवी के दर्शन करने के बाद शाम को सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर,  मोहाली के लिये वापसी होंगी ।

(रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

Comments are closed.