भारत विकास पारिषद और अरविंद मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संस्कार शाला का आयोजन
चंडीगढ़ : भारत विकास पारिषद,चंडीगढ़ प्रांत के नॉर्थ ज़ोन की ओर से 11 जून 2024 को सुबह संस्कार शाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग एक महीने से प्रत्येक सप्ताह में 5 दिन “भारत विकास पारिषद” और “अरविंद मेहता मेमोरियल ट्रस्ट” के सहयोग से और विशेषकर श्रीमती सपना चहल के विशेष योगदान और परिश्रम से 50 जरूरतमंद बच्चों की संस्कार शाला चलायी जा रही है जिसकी कनवीनर श्रीमती सुमन बेरी हैं। शिविर में बच्चों को पढ़ाना -लिखाना,उनका होम वर्क करवाना ,ड्रॉइंग,पेंटिंग,कहानी,कविता,देश भक्ति गीत सीखाना ,प्रभु भक्ति,म्यूजिक इत्यादि का अभ्यास करवाया जाता है। श्रीमती नीना मेहता, ज़ोन कोऑर्डिनेटर बच्चों को म्यूजिक भी फ्री सीखाते हैं। आज की संस्कार शाला में श्रीमती निर्मल अग्रवाल, रीजनल महिला प्रमुख, श्रीमती गीता टंडन, प्रांतीय संरक्षक, श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी,स्टेट फाइनैंस सेक्रेटरी, मीना राणा, स्टेट महिला प्रमुख,गुणमाला को- कोऑर्डिनेटर नॉर्थ ज़ोन,डॉक्टर हेमलता,संस्कार कक्षा गुरु, सतीश भास्कर, संजीव गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। BVP चंडीगढ़ प्रांत की ओर से आज विशेष रूप से संस्कार शिविर में विजिट किया गया तथा बच्चों को मेडल और पेन देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। श्रीमती गीता टंडन , श्रीमती जसपिंदर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।बच्चों ने देश भक्ति गीत,कविताएं,पारिषद गीत आदि सुनाए तथा “भारत को जानो ” से कुछ प्रश्नो के उत्तर भी दिए। प्रतिदिन की तरह ही आज भी बच्चों को दुपहर का भोजन करवाया गया। संस्कार कक्षा गुरुओं को धन्यवाद देकर उन्हें भी माला पहना कर सम्मानित किया गया। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट )
Comments are closed.