15 साल बाद हत्यारा गिरफ्तार: नाम बदल कर छुपाई पहचान
पुलिस ने 2009 में फरार हुए हत्यारे चंद्रभान को 15 साल बाद गिरफ्तार किया
हरियाणा : हरियाणा के रोहतक पुलिस ने 21 साल पहले हुई एक हत्या के दोषी चंद्रभान को 15 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदलकर दलबीर सिंह रख लिया था और यूपी के वाराणसी में मजदूरी करने लगा था। हालांकि, वह अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ पाया और इसी गलती के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यह हत्या 2003 में हुई थी, जब चंद्रभान को शक था कि उसका पड़ोसी नरेंद्र उसकी बेटी से छेड़छाड़ करता है। इस पर उसने नरेंद्र को अपने घर बुलाकर उसे नशीला पदार्थ दिया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने शव में आग लगा दी और नरेंद्र के बेटे संजय को मारने का आरोप पड़ोसियों पर डाल दिया था। जांच में यह हकीकत सामने आई कि नरेंद्र जीवित था और संजय को मारकर शव की पहचान बदल दी थी।
चंद्रभान को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी थी, लेकिन उसने हाईकोर्ट से जमानत प्राप्त की और 2009 में फरार हो गया। लंबे समय तक परिवार से संपर्क न करने के बाद, छह महीने पहले वह हरियाणा वापस आया और भिवानी में रह रहा था। पुलिस ने उसे रेवाड़ी से गिरफ्तार किया और मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.