News around you

हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन

चण्डीगढ़:   हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा युवा वर्ग को नशे कि लत से दूर कर खेल भावना को बढ़ाने के लिए बैडमिन्टन टूर्नामेंट कि अपार सफलता के उपराँत सदस्यों कि पुरज़ोर माँग पर पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया जिसमें तक़रीबन सभी आयु वर्ग के सदस्यों ने भारी उत्साह से हिस्सा लिया।महासभा रजी॰सदस्यों में से चुनकर इच्छुक सदस्यों में से संजीब शर्मा व शविन्द्र मँढोत्रा जी के कुशल नेतृत्व में चुनकर चार टीमों ऊना इलैवन , हमीरपुर टायगर ,बिलासपुर वारयर ,काँगड़ा चैम्पियन का श्रृंजन किया गया जिसमें ऊना इलैवन व हमीरपुर टायगर ने फायनल मैच में प्रवेश किया और बहुत हि कड़े मुक़ाबले से ऊना इलैवन टीम ने 119/0/ 10 आवर्रस से शानदार जीत दर्ज कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा किया।
मौजूद दर्शकों ने आयोजक पक्ष कि जम कर तारीफ़ कि और भविष्य में एैसे आयोजन करते रहने का मशविरा दिया।कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर अनुज विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साँईस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त कि।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने सी॰एस॰ इन्फोटैक , शैल्वी हास्पिटल, समर होम्स, गार्डवैल एनेन्टरप्राईज़स द्वारा दिये विशेष योगदान के लिए धन्यवाद किया।टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी, बैस्ट बालर प्रकाश डोगरा , बैस्ट बैटस्मैन अनील भारद्वाज, बैस्ट फ़िल्डर बिपुल शर्मा, बैस्ट बिकेट किपर गुरदीप राणा जी रहे।                                                                           (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.