News around you

हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा रविवार को पंजाब यूनिवर्सिटी ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

चंडीगढ़:  हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा रविवार 8 दिसंबर 2024 को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का क्रिकेट ग्राउंड निश्चित किया गया है। हिमाचल के कुल 12 जिले हैं तीन जिलों को जोड़कर एक क्रिकेट टीम बनाई गई है, कुल चार क्रिकेट टीमें बनाई गई है जिसमें पहली क्रिकेट टीम बिलासपुर वॉरियर जिला सोलन, सिरमौर, और बिलासपुर की टीम है जिसे सभा के ही उपप्रधान राकेश बरोटिया जी ने खरीदा है तथा सुरेंद्र शर्मा जी (संयुक्त सचिव वित) को टीम एडमिनिस्ट्रेटर और रोशन भारद्वाज (संयुक्त सचिव) को टीम का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। दूसरी क्रिकेट टीम का नाम कांगड़ा चैंपियन है जिसे हिमाचल के ही आईटी कंपनी मालिक छोटू शर्मा जी ने खरीदा है इसमें कांगड़ा, लोहॉल स्पीति और चंबा जिला को शामिल किया गया है। तीसरी क्रिकेट टीम हमीरपुर टाइगर के नाम से है जिसे अरविंद मोदगिल जी ने खरीदा है तथा संतोष भारद्वाज जी (डिस्ट्रिक्ट हेड) इसके एडमिनिस्ट्रेटर है और देशराज चौधरी जी (वित सचिव) को टीम का कोआर्डिनेटर बनाया गया है, इसमें हमीरपुर, शिमला और किन्नौर जिले को शामिल किया गया है। चौथी क्रिकेट टीम को समरहोम एवं सचिन रायजादा जी जो हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के सचिव भी है ने खरीदा है जिसके मालिक गुलाब एवं एम. एल. राणा जी (मुख्य सलाहकार) को टीम एडमिनिस्ट्रेटर और संजीव कुमार जी (उप प्रधान) को टीम कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इसमें ऊना, कुल्लू और मंडी जिले को शामिल किया गया है जो भी खिलाड़ी क्रिकेट टीम में रखे गए हैं सभी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के सदस्य हैं तथा जिन्होंने भी क्रिकेट टीम को खरीदा है वह भी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के सदस्य हैं। मैच कल रविवार, 8 दिसंबर, सुबह 9:00 बजे शुरू होगा, कुल तीन मैच होंगे दो-दो टीमें पहले मैच खेलेगी जो टीमें जीतेगी उनका आपस में फाइनल मैच करवाया जाएगा, समय की कमी होने के नाते सभी टीमों के आपस में मैच नहीं करवाई जा रही है। सभी क्रिकेट टीमें अपनी अपनी जीत हासिल करने के लिए अभ्यास करने में जुटी हुई है।  (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.