हिमाचल महासभा (चंडीगढ़) की त्रैमासिक बैठक रविवार को उप-प्रधान रमेश सोहड की अध्यक्षता में संपन्न
चंडीगढ़: हिमाचल महासभा (पंजीकृत) चंडीगढ़, की त्रैमासिक जनरल हाउस बैठक 1 दिसंबर को उप प्रधान रमेश सोहड की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र (सेक्टर 33) चंडीगढ़ में संपन्न हुई। महासभा के प्रधान प्रीथी सिंह प्रजापति की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही है। जनरल हाउस बैठक में सभा द्वारा किए गए तीन महीने के कार्य तथा सभा द्वारा किए गए आय व्यय का ब्योरा भी दिया गया। जनरल हाउस की बैठक की शुरुआत सभा के संगठन सचिव फकीर चंद चौहान द्वारा की गई उसके उपरांत सभा के सचिव सचिन रायजादा ने सभा द्वारा किए गए 3 महीने के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सभा के मुख्य सलाहकार एम. एल. राणा ने जो कमियां सभा की कार्यों में थी, उसमें उसके लिए सभा की प्रतिनिधियों को उसके बारे में बताया। तत्पश्चात सभा की खेल सचिव संजीव शर्मा जी ने 8 दिसंबर को सभा द्वारा करवाए जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी जिसका 8 दिसंबर 2024 को पंजाब यूनिवर्सिटी में सभा द्वारा आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमें होगी तथा दस दस ओवरों के मैच करवाए जाएंगे जिसके लिए 48 खिलाड़ियों के नाम आ चुके हैं। तथा इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में तकरीबन 1,25,000 का खर्चा होगा। जो भी खिलाड़ी इस मैच में खेलेंगे, वह हिमाचल महासभा के सदस्य ही होंगे। अंत में उप-प्रधान रमेश सोहड ने जनरल हाउस बैठक में आने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद करके बैठक का समापन किया। यह जानकारी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के संयुक्त सचिव रोशन भारद्वाज द्वारा दी गई। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.