हरियाणा सिविल सचिवालय होगा मधुमक्खी मुक्त जोन
चीफ सेक्रेटरी के निर्देश, दो दिन में होगी कार्रवाई……
चंडीगढ़ : हरियाणा सिविल सचिवालय को मधुमक्खी मुक्त जोन बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। चार दिन पहले मधुमक्खियों के हमले के बाद चीफ सेक्रेटरी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब अगले दो दिनों में पूरे सचिवालय परिसर से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने का अभियान चलाया जाएगा।
सचिवालय परिसर में लगे पुराने पेड़ और भवनों की दीवारों पर कई मधुमक्खी के छत्ते बने हुए थे, जिससे हाल ही में कई कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया था। इसी को देखते हुए चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिए हैं कि विशेषज्ञों की मदद से मधुमक्खियों को सुरक्षित तरीके से हटाया जाए, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।
इस अभियान के तहत बागवानी विभाग, नगर निगम और वन विभाग की टीम मिलकर काम करेगी। मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के साथ-साथ फ्यूमिगेशन और नियमित निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
प्रशासन का कहना है कि कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इस अभियान के पूरा होने के बाद सचिवालय एक सुरक्षित और मधुमक्खी मुक्त क्षेत्र बन जाएगा।