हरियाणा में फैमिली आईडी पोर्टल से छेड़छाड़ का खुलासा, तीन कर्मचारी गिरफ्तार; शिकायतकर्ता निकला मुख्य आरोपी
झज्जर में सरकारी पोर्टल से छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ने खुद पुलिस में दी थी शिकायत
झज्जर:हरियाणा के झज्जर जिले में सरकारी फैमिली आईडी पोर्टल से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य सरगना विभाग का ही एक वरिष्ठ कर्मचारी निकला, जिसने पहले पुलिस में शिकायत भी दी थी।
मुख्य आरोपी का नाम योगेश
जानकारी के अनुसार, यह मामला एडीसी विभाग के क्रीट विभाग से जुड़ा हुआ है। आरोपी योगेश, जो विभाग का कार्यालय प्रमुख था, ने 11 नवम्बर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि विभाग के फैमिली आईडी पोर्टल में छेड़छाड़ की जा रही है और कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की साइबर सैल की गहरी जांच में यह सामने आया कि योगेश खुद इस मामले में शामिल था।
गिरफ्तारी और तकनीकी साक्ष्य
पुलिस ने इस मामले की जांच की और साइबर सैल ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जब जांच के दौरान शक की सूई योगेश पर केंद्रित हुई, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, योगेश ने स्वीकार किया कि उसके साथ विभाग के जोनल हेड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल थे।
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से पाँच मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें पोर्टल से छेड़छाड़ करने के सबूत मिले। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस का बयान
एसीपी धर्मबीर ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ में इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी योगेश ने खुद अपनी भूमिका को छिपाने के लिए पुलिस में झूठी शिकायत दी थी, ताकि किसी को शक न हो।
Comments are closed.