‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत खालसा कॉलेज ने आयोजित की जागरूकता रैली
कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण
मोहाली: स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज में एक और जहाँ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया वही दूसरी और कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर मीता राजीवलोचन, आईएएस, सचिव (युवा मामले), युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी, रूपिंदर कौर, पंजाब स्टेट एनएनएस ऑफिसर व असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज, पंजाब; जय भगवान, रीजनल डायरेक्टर, एनएसएस, युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार; परमिंदर सिंह, स्टेट डायरेक्टर, नेहरू युवा केंद्र; कॉलेज का टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में एन एस एस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली कॉलेज से शुरु होकर फेज 3 ए के विभिन्न हिस्सों से जागरूकता फैलाते हुए खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए, मोहाली में पुनः वापिस लौटी। वहीं दूसरी और इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया।
मीता राजीवलोचन ने माई भारत पोर्टल की जानकारी प्रदान की जो दस महीने पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने माई भारत पोर्टल के संबोधन में बताया कि कैसे युवा नोजवान छात्र सामुदायिक सेवाओं के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।
इस मौके पर जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने बताया कि मीता राजीवलोचन माई भारत पहल के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान में का दौरा कर रही हैं। एसएचएस-2024 कार्यक्रम इन तिथियों पर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूकता और गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, का कार्यक्रम व एन एन एस के तहत हमारा कॉलेज अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। यूथ अफेयर मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कॉलेज उन नियमों का पालन करता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यातिथि को विश्वास दिलवाया की कॉलेज माई भारत पोर्टल को सफल बनाने में अहम योगदान देता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने मंत्रालय से आये अधिकारियों व स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों व भारी गिनती में उपस्थित हुए विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.