सोनीपत में सात करोड़ की ठगी: दो और आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए
विद्युत मित्रा कार्ड और इलेक्ट्रिक स्कूटी के नाम पर 1935 लोगों से धोखाधड़ी…
सोनीपत: विद्युत मित्रा कार्ड और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के नाम पर 1935 लोगों से सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने दो और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हिसार के शिव नगर निवासी मनोज और उत्तर प्रदेश के उन्नाव फिलहाल गुरुग्राम निवासी सुमित हैं। इससे पहले, इस मामले में पानीपत के गणपति कॉलोनी निवासी बिजेंद्र उर्फ विजय को गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्ता बिजेंद्र सिंह, निवासी विकास नगर, पानीपत ने 30 जनवरी को पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, नवंबर 2022 में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का हरियाणा का डीलर बताया। यह व्यक्ति उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित अपने कार्यालय ले गया और बताया कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और विद्युत मित्रा कार्ड का बिजनेस करती है।
कंपनी ने दावा किया कि विद्युत मित्रा कार्ड से बिजली की खपत में 15 से 30 प्रतिशत की बचत होगी और 10 साल तक हर महीने 500 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी। कंपनी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बताकर भरोसा दिलाया गया। इस बहाने लोगों से लाखों रुपये ऐंठे गए। कुल मिलाकर, 1600 लोगों से विद्युत मित्रा कार्ड के नाम पर और 335 लोगों से स्कूटी देने के नाम पर रुपये लिए गए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी योजना ठगी की थी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी मनोज और सुमित को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments are closed.