सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया 66वां स्थापना तथा मिलन दिवस
8 दिसंबर को ‘फैमिली फन-डे’ मनाया गया
चंडीगढ़: सूद सभा चंडीगढ़ ने अपना वार्षिक “सूद मिलन दिवस” हर साल की भांति मना रही है। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते यानी 8 दिसंबर को फैमिली फन-डे मनाया गया था तथा 14 दिसंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद ने बताया कि 14 दिसंबर 1959 को सूद सभा की स्थापना हुई थी तथा इसी संदर्भ में उसकी स्थापना दिवस, हवन कर के मनाया गया जिसमें सूद सभा के सभी पेट्रन्स वी के सूद, अश्विनी डोगर, शशि भूषण सूद, उमेश सूद, सभा के जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेट्री खुशविन्दर सूद तथा सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने हवन में आहूति डालकर सूद सभा के फाउंडिंग मेंबर्स तथा अपने पूर्वजों को याद किया। इस उपलक्ष्य में सेक्टर 44 की मार्केट में एक लंगर का भी आयोजन किया गया।
सूद सभा के प्रेस सैक्रेटरी सचिन सूद ने बताया कि इस वर्ष सूद मिलन दिवस की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष अमित सूद थे लेकिन कुछ समय पहले उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी जिसके बाद इस मेले का सारा अरेंजमेंट मेला कमेटी के कोऑर्डिनेटर लोकेश सूद तथा मुकेश सूद ने किया तथा यह मेला सूद सभा के पूर्व प्रधानों को समर्पित है जिनके किए हुए महान कार्यों की वजह से ही सूद सभा आज इस ऊंचाई तक पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस बार हमारे मुख्य अतिथि प्रवीण सूद हैं, जो कि सीबीआई के डायरेक्टर हैं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर होशियारपुर के नवदीप सूद है जो की एक बहुत बड़े समाजसेवी हैं तथा कार्यक्रम में बिरादरी के तकरीबन 1200 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हैं ड्राइंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस काम्पीटीशन तथा कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन होगा तथा अलग-अलग विषयों में अलग-अलग उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
(inputs from Sachin Sood, Secretary Publicity and Mukesh Sood, Jt. Secretary Publicity.
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.