News around you

सास की हत्या के आरोपी दामाद को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

उधमपुर: रामनगर के किया गांव में सास की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी दामाद सुदेश कुमार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ और आगे की जांच जारी है।

घटना का विवरण
रविवार रात, रामनगर के बताडु निवासी सुदेश कुमार ने नशे की हालत में अपने ससुराल पहुंचकर तेजधार कुल्हाड़ी से अपने ससुरालियों पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी सास शांति देवी की मौत हो गई, जबकि उसकी गर्भवती पत्नी ललिता देवी और सालेहार अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुदेश कुमार राजस्थान में काम करता था और लगभग एक महीने पहले घर आया था। यहां उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद ललिता देवी अपने मायके चली गई और वहीं रह रही थी। रविवार रात सुदेश ने नशे की हालत में अपनी ससुराल में घुसकर यह वारदात की।

अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद घायल ललिता और अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंजू की हालत गंभीर होने के कारण उसे जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, ललिता देवी का उपचार जीएमसी उधमपुर में किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस कार्रवाई
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सुदेश कुमार से पूछताछ की और रामनगर के सब जज के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 10 दिनों की पुलिस रिमांड मिली। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया था और अब आगे की कार्रवाई के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है।

You might also like

Comments are closed.