सपा की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का रोड शो, डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
गोरखपुर सांसद रवि किशन के रोड शो से ज्यादा भीड़
कानपुर: सपा सुप्रीमो की पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का रोड शो, डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब | सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और सपा विधायक रागिनी सोनकर हैं मौजूद| डिंपल यादव के रोड शो के आगे फीका पड़ा रवि किशन का रोड शो, गोरखपुर सांसद रवि किशन के रोड शो से ज्यादा भीड़ डिंपल के रोड शो में |सीएम योगी के रोड शो को डिम्पल यादव ने दी टक्कर| कार्यकर्ताओं और जनता को लुभाने में जुटी सांसद डिंपल यादव, दोनों ही पार्टियों के लिए वर्चस्व की सीट बनी सीसामऊ विधानसभा | दोनों ही पार्टियां दमखम के साथ ताकत झोंकने में लगी बाइट:_डिम्पल यादव (मैनपुरी सांसद) (Keshav Panchal report)
Comments are closed.