श्री श्याम करुणा फाउंडेशन, पंचकूला, ने आयोजित किया 153वां अन्न भंडारा
पंचकूला: सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 153वां अन्न भंडारा आयोजित किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है, विशेष रूप से उन लोगों तक जो रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं। समाज सेवा के इस कार्य में हर व्यक्ति की छोटी-छोटी मदद से बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन इस प्रयास को आगे बढ़ाता रहेगा और निरंतर ऐसे आयोजन करके अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी अन्न भंडारा आयोजित करने के प्रति जागरूक करेगा ।
फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, बेनू राव , सुखपाल सिंह, और सुरेश जांगड़ा ने भी इस अन्न भंडारे में सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)