श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 44-ए में महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से संपन्न
चंडीगढ़: श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 44-ए में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर के प्रधान आर.एल. चुग और महासचिव रवि मलिक ने बताया कि शिव अभिषेक हेतु प्रातः 4 बजे से ही भक्तों का आगमन प्रारंभ हो गया था, जो अपराह्न 3 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहा। पूरे दिन भगवान शिव के दर्शन हेतु भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। अनुमानित 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजन किया।
मंदिर में भक्तों का उत्साह देखने योग्य था, और वातावरण अत्यंत आलौकिक बना हुआ था। चारों ओर गूंजते मंत्रोच्चार और “हर हर महादेव” के जयघोष से समूचा मंदिर प्रांगण शिवमय हो गया था। यह दृश्य प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता था—
“शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।”
इस शुभ अवसर पर भक्तों के लिए बादाम युक्त दूध और व्रत वाली खीर का अटूट भंडारा लगाया गया। फल प्रसाद के रूप में केले और बेर वितरित किए गए, जिससे श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व का पूर्ण आनंद उठाया।
विशेष रूप से, जंगम जोगी कालका वालों द्वारा एक दिव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने भगवान शिव-पार्वती के विवाह का गायन किया तथा जंगम संप्रदाय की उत्पत्ति का रहस्य उजागर किया। साथ ही, भगवान विष्णु, देवी पार्वती, भगवान शंकर और नंदी द्वारा प्रदान किए गए आभूषणों का विस्तृत वर्णन भी किया।
मंदिर के महासचिव श्री रवि मलिक ने बताया कि इस भव्य महाशिवरात्रि उत्सव का सीधा प्रसारण मंदिर के यूट्यूब चैनल श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 44 पर किया गया, जिससे देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इस दिव्य आयोजन का लाभ उठा सके।
मंदिर के मुखिया पंडित सुरेश शुक्ला जी ने बताया कि रात्रि भर चार पहर की विशेष पूजन-अर्चना करवाई गई, जिसमें भक्तों ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। इस पूजन का महाशिवरात्रि पर विशेष महत्व होता है और यह भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है।
इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति के सभी सदस्यों, श्रद्धालुओं और सेवकों का अमूल्य योगदान रहा, जिससे यह महापर्व अत्यंत सफल और दिव्य रूप में संपन्न हुआ। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.