श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर, चंडीगढ़ का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
चंडीगढ़: श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर (सेक्टर- 43) बी चंडीगढ़ में आज वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर लाल लोहारी वाला (डायरेक्टर इनोवा कैपटेब लिमिटेड), मुख्य वक्ता राजेंद्र कुमार (संगठन मंत्री सर्वहितकारी शिक्षा समिति), विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र लाल अग्रवाल (डायरेक्टर रतन प्रोफेशनल एजुकेशन कॉलेज, पवन गोयल (डायरेक्टर साधुराम एंड कंपनी एंड टाइल वर्ड), प्रबंध समिति प्रधान जगमोहन गर्ग, प्रबंधक संजीव अग्रवाल, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,पूर्व छात्र ,पूर्व अध्यापक एवं अभिभावक वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वि तरण समारोह में सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम विद्यालय में आए मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह जी के द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्री प्राइमरी कक्षाओं के द्वारा मोबाइल के कम उपयोग करने, ट्रैफिक रूल संबंधी गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कमलदीप सिंह जी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही अध्यापकों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए।
प्रबंध समिति प्रधान श्री जगमोहन गर्ग जी के द्वारा सबका धन्यवाद किया गया। पंजाब की शान भंगड़े के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ।