शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा,
निफ्टी 23,300 के पार....
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 9% की तेजी, जोमैटो में 8% की गिरावट….
नई दिल्ली : सोमवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 454.11 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 77,073.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 141.55 अंक (0.61%) चढ़कर 23,344.75 पर बंद हुआ और 23,300 का आंकड़ा पार किया। इस दौरान बजाज ट्विंस के शेयरों में 3% की बढ़त देखी गई, जबकि जोमैटो के शेयरों में 8% की गिरावट आई।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सोमवार को 9% से अधिक की तेजी आई। कंपनी ने बताया कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये हो गया। पूंजी बाजार से जुड़ी इकाइयों के बेहतर प्रदर्शन ने बैंक को इस लाभ में मदद की। बीएसई पर कंपनी के शेयर 9.15% बढ़कर 1,919.60 रुपये पर बंद हुए, वहीं एनएसई पर यह 9.06% बढ़कर 1,918 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 31,999.66 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,649.82 करोड़ रुपये हो गया।