शिव महापुराण की कथा सुनने से शिव भक्तों को लोक और परलोक दोनों जगह सुख मिलता है:आचार्य कुलदीप पाण्डेय
शिवमहापुराण कथा शिव शंकर मंदिर,शिव धाम मोरनी रोड पर संम्पन हुई
पंचकुला : परम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय के मुखारिवंद से शिवमहापुराण कथा शिव धाम मोरनी रोड पर संम्पन हुई कथा का कर्यक्रम जानकारी देते हुए शिव धाम मंदिर के मुख्य पंडित सुखदेव भारद्वाज ने बताया की यजमान सोहन लाल मालिक और देवी मालिक एवं परिवार और मंदिर के सदस्यों के सहयोग से शिवमहापुराण की कथा का आज विराम दिवस के अवसर पर मंदिर के पंडित द्वारा आज हवन यज्ञ कर हुआ इस अवसर पर आज की कथा में कथा व्यास ने कहा कि इस सांसारिक युग में प्रत्येक मनुष्य के मन में लालच और लोभ की भावना जागृत हो जाती है जिससे वह अपने लाभ की शातिर धार्मिक कार्यो से हटकर पापों जैसे कार्य करने लगता है। ऐसे कार्य जिससे उनका जीवन नरक बनता चला जाता है लेकिन ऐसे मनुष्य को शिव महापुराण की कथा सुनने से ज्ञान आता है तब वह इन पापों रूपी कार्यो को करना बंद कर देता है और भगवान शिव की अराधना में लीन हो जाता है तब उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भौतिक और वैज्ञानिक जाल में फंसे मनुष्यों को विपदा और कष्टों से शिव महापुराण की कथा मुक्ति दिलाती है और शिव पुराण कराने से भक्तों का जीवन सार्थक हो जाता है अंत में मनोहारी भजन कीर्तन और आरती बाद में प्रसाद भण्डारा वितरित किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से स्वामी दौलत राम आर्य वैद,समाजसेवी नेहा मल्होत्रा,डॉक्टर विक्रांत गोठी, डॉक्टर भावना मनन गोठी देहरादून से, कपिल शर्मा, उषा मानसी एडवोकेट सहित शिव धाम के सभी सदस्यों सहित पंचकुला और जीरकपुर के श्री सुधांशुजी महाराज जी के शिष्य और भगत उपस्थित रहे | (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट )
Comments are closed.