शनाया अहम ने पत्रकारिता के बाद राजनिति में रखा क़दम; रानी परनीत कौर ने भाजपा में किया शामिल
डेरा बस्सी : बीते शुक्रवार राम मंदिर डेरा बस्सी में भाजपा के सीनियर नेता एसएमएस संधु द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें फार्मर मंत्री रानी परनीत कौर लोकसभा चुनाव में डेरा बस्सी से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं और डेराबस्सी वासियों का आभार व्यक्त करने पहुंची। इस मौक़े पर भारी संख्या में हल्का निवासियों ने शिरकत की।
इस ख़ास मौक़े पर डेरा बस्सी से पत्रकार शनाया अहम ने बीजेपी में शामिल होकर राजनीति में पहला क़दम रखा ।। रानी परनीत कौर और एसएमएस संधु ने शनाया अहम को बीजेपी में शामिल किया और राजनीति में उनके बेहतर करियर की शुभकामनाएं दी । रानी परनीत कौर ने शनाया अहम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी को युवा लोगों की ज़रूरत है और पार्टी में उनका स्वागत है।
इस मौक़े मीडिया से बात करते हुए शनाया अहम ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता को लगभग 5 साल दिये हैं लेकिन उनका लक्षय एडवोकट बनना और राजनिति में आना है।।। उन्होंने बताया कि अब उनकी लॉ कि डिग्री आ चुकी है तो अब वो एडवोकेट बनने के लिए तैय्यार हैं और राजनिति में आना उनके स्वर्गीय पिता की इच्छा थी जिसे आज उन्होंने भाजपा में शामिल होकर पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी ज़िम्मेदारी देगी वह उसे कर्तव्य, निष्ठा और समर्पण से निभाएंगी । साथ ही उन्होंने रानी परनीत कौर, एसएमएस संधू, संजीव खन्ना, रविंद्र वैष्णव, दिनेश वैष्णव, मुकेश गांधी, अमित भार्गव, सनंत भारद्वाज, पुष्पेंद्र मेहता का तहे दिल से धन्यवाद किया।।
हालांकि संजीव खन्ना इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए लेकिन शनाया अहम ने कहा कि वह जल्दी ही संजीव खन्ना से भी जाकर उनका आशीर्वाद लेंगी । (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.