विदेशी निवेशकों की ‘कभी हां, कभी ना’ रणनीति, अक्टूबर-नवंबर में हुई भारी बिकवाली
FIIs ने दिसंबर में कुछ सेक्टरों में की खरीदारी, अन्य में बनी रही बिकवाली.....
मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की गतिविधियों की तस्वीर अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, बिकवाली में कमी आई है, लेकिन सवाल यह है कि खरीदारी का दौर कब शुरू होगा। FIIs की गतिविधियों पर नजर डालें तो यह साफ दिखता है कि उनका रुख ‘कभी हां, कभी ना’ के जैसा बना हुआ है।
अक्टूबर में FIIs ने भारतीय बाजारों से 1.14 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। नवंबर में यह बिकवाली घटकर 46,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई और दिसंबर में अभी तक इनकी बिकवाली 4,100 करोड़ रुपए रही है। FIIs के इस अनिश्चित रुख ने बाजार में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है और निवेशकों को उनके अगले कदम का इंतजार है।
दिसंबर महीने में FIIs ने फाइनेंशियल, IT और रियल एस्टेट सेक्टर में खरीदारी की है, जबकि FMCG, ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में लगातार बिकवाली जारी रही है। पिछले तीन महीनों में इन सेक्टरों में FIIs की बिकवाली ने इन शेयरों को नुकसान पहुंचाया है। विशेष रूप से, पिछले दो महीनों में FIIs ने फाइनेंशियल शेयरों पर ज्यादा ध्यान दिया है।
अक्तूबर में इन शेयरों में 26,139 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी, जबकि नवंबर में 2,505 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई। दिसंबर में अब तक फाइनेंशियल शेयरों में 7,424 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।
IT पर भी FIIs पिछले 2 महीने से मेहरबान हैं। अक्तूबर में FIIs ने IT शेयरों में 2,899 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी लेकिन नवंबर में इन्होंने वापसी की ओर 5,516 करोड़ रुपए के IT शेयर खरीदे। दिसंबर में अब तक IT सेक्टर में FIIs की तरफ से 6,754 करोड़ रुपए की खरीदारी हो चुकी है।
पिछले दो महीनों से FIIs रियल्टी शेयरों पर भी मेहरबान नजर आ रहे हैं। अक्टूबर में FIIs ने रियल्टी शेयरों में 1,390 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। लेकिन नवंबर में इन्होंने इस सेक्टर में 2,061 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, दिसंबर में अब तक रियल्टी में FIIs की तरफ से 4,689 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली है।
वहीं, FIIs ने FMCG, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर से दूरी बनाए रखी है। FMCG सेक्टर में FIIs की तरफ से अक्टूबर में 11,582 करोड़ रुपए की बिकवाली नजर आई है। नवंबर में भी FMCG सेक्टर में 5,773 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई। 15 दिसंबर तक FIIs ने FMCG सेक्टर में 1,655 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
Comments are closed.