रेनॉ निसान ऑटोमोटिव ने पार किया 45 लाख पावरट्रेन यूनिट्स उत्पादन का आंकड़ा
चंडीगढ़: रेनॉ निसान अलायंस के लिए वैश्विक स्तर पर समर्पित मैन्यूफैक्चरिंग संयंत्र रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) ने ओरगाडैम स्थित अपने कारखाने में 4.5 मिलियन (45 लाख) पावरट्रेन यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। इनमें 28.3 लाख इंजन और 26.7 लाख गियरबॉक्स शामिल हैं। यहां उत्पादन की शुरुआत 2010 में हुई थी।
आरएनएआईपीएल भारतीय एवं निर्यात बाजार के लिए रेनॉ और निसान की कारों का उत्पादन करती है। 2010 में उत्पादन शुरू होने के बाद से इसने अब तक 27.5 लाख से ज्यादा कारों का उत्पादन किया है। इस अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग कारखाने में एल्युमीनियम इनगट्स को पिघलाने, पिघले हुए एल्युमीनियम को कास्टिंग शॉप में कास्ट करके सिलेंडर हेड व सिलेंडर ब्लॉक जैसे इंजन पार्ट्स बनाने, मशीनिंग शॉप में उन्हें सही आकार एवं आकृति देने और असेंबली शॉप में उन्हें असेंबल करने तक इंजन निर्माण की सभी गतिविधियों के सुचारु संचालन की सुविधा है। इस संयंत्र में 800 सीसी से 1500 सीसी तक के विभिन्न इंजन तैयार करने की क्षमता है। आरएनएआईपीएल में गियर मशीनिंग, शाफ्ट मशीनिंग, क्लच हाउस मशीनिंग और गियर हीट ट्रीटमेंट समेत गियरबॉक्स बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
आरएनएआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश ने कहा, ’45 लाख पावरट्रेन का उत्पादन आरएनएआईपीएल के लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। रेनॉ निसान अलायंस की तरफ से 60 करोड़ डॉलर की निवेश घोषणा के तहत भविष्य में हम अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को हमारे नए मॉडल्स के लिए इंजन एवं गियरबॉक्स उत्पादन करने के लिए भी तैयार कर रहे हैं।’
Comments are closed.