राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने ‘वी आर सोढ़ीज़’ पुस्तक का विमोचन किया
सोढ़ी वंश से संबंधित यह पुस्तक अमूल्य निधि बन गई है: राणा सोढ़ी
चंडीगढ़: – सोढ़ी वंश की शुरुआत श्री राम चंद्र जी के पुत्र श्री लव से हुई तथा बेदी वंश की शुरुआत दूसरे पुत्र श्री कुश से हुई। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बोलते हुए अंग्रेजी भाषा की पुस्तक “वी आर सोढीज़” के लेखक मनजिंदर सिंह सोढी ने कहा कि यह सोढी वंश का सम्पूर्ण कुर्सीनामा है, जो एक ऐतिहासिक पुस्तक होगी।
पुस्तक का विमोचन पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने किया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सविंदर सिंह सोढ़ी, पंजाब के जनसंपर्क विभाग के निदेशक विमल सुतियान, पंजाब की कोयल बीबी सुरिंदर कौर सोढ़ी की पोती और लोक गायिका सुनैनी गुलेरिया, रघुमीत सिंह सोढ़ी विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि यह पुस्तक हमारे परिवार की बहुमूल्य निधि बन गई है, उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके पास गुरुहर सहाय में सत्रहवीं शताब्दी की हवेली है जिसमें गुरु नानक देव जी के वस्त्र और पोथी माला मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारत सरकार का पुरातत्व विभाग ऐसी इमारतों पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर लोक गायिका सुनीनी गुलेरिया ने कहा कि उनके नाना जोगिंदर सिंह सोढ़ी दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजाबी के प्रोफेसर थे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पंजाब की कोयल बीबी सुरिंदर कौर सौधियां की बेटी थीं। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक मनजिंदर सिंह सौधी ने अतिथियों को फुलकारी और गुरु नानक देव जी की पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। यह पेंटिंग उनकी पोती तरन्नुम सोढ़ी ने बनाई थी। इस मौके पर डॉ. जगजीत कौर, हरजीत कौर सोढ़ी, एक्साइज ऑफिसर हरजोत सिंह बेदी, प्रदीप सिंह सोढ़ी, एडवोकेट नवनीत सोढ़ी और अंतरराष्ट्रीय शूटर रोजन सोढ़ी की बहन बबीता सोढ़ी भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर अरुणजोत सिंह सोढ़ी ने बताया कि यह पुस्तक अमेजन से प्राप्त की जा सकती है। (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.