News around you

राजस्थान: आठ आरपीएस अफसरों को आईपीएस में प्रमोट, वरिष्ठता प्रकरण सैटल होने के बाद दिल्ली में हुई बैठक

राज्य सरकार ने दिल्ली बोर्ड को भेजे आठ आरपीएस अफसरों के प्रमोशन के नाम, अब मिलेगा आईपीएस का दर्जा

88

जयपुर: राजस्थान में आठ आरपीएस (राजस्थान पुलिस सेवा) अफसरों को जल्द ही आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) में प्रमोट किया जाएगा। राज्य गृह विभाग ने प्रमोशन के लिए जिन अफसरों के नाम दिल्ली बोर्ड को भेजे थे, उन पर बैठक हो चुकी है। इन अफसरों में लोकेश सोनवाल, सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल शामिल हैं।राजस्थान: आठ आरपीएस अफसरों को आईपीएस में प्रमोट, वरिष्ठता प्रकरण सैटल होने के बाद दिल्ली में हुई बैठक

इस मामले में आरपीएस अफसर लोकेश सोनवाल का वरिष्ठता प्रकरण सैटल नहीं होने के कारण प्रमोशन की प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी। लेकिन अब इस प्रकरण का समाधान हो चुका है और दिल्ली में बोर्ड की बैठक हो गई है। राज्य सरकार ने यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के निर्देशों के बाद वरिष्ठता निर्धारण का मसला सुलझाया है।

राज्य सरकार ने जिन आठ अफसरों को आईपीएस में प्रमोट करने के लिए नाम भेजे थे, वे अब भारतीय पुलिस सेवा में अपना नया पद ग्रहण करेंगे। लोकेश सोनवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन करीब 12 साल बाद उन्हें सरकार से राहत मिल गई है। उन्होंने यूपीएससी को पत्र लिखकर वरिष्ठता निर्धारण की मांग की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले को पुनः निपटाया।


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You might also like

Comments are closed.