News around you

मायके गई महिला लापता, पुलिस ने मामला दर्ज किया

महिला न मायके पहुंची न ससुराल, बैंक से निकाले थे 25 हजार रुपये

पिंजौर। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर स्थित एक गांव से मायके गई महिला के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी वीरवार सुबह करीब दस बजे मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। हालांकि, वह न तो अपने मायके पहुंची और न ही ससुराल वापस लौटी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ने बैंक से 25 हजार रुपये निकाले थे और उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है और इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

You might also like

Comments are closed.