माइक्रोसॉफ्ट को खरीद सकता है टिकटॉक, ट्रंप बोले- कई कंपनियां बोली लगा सकती हैं
ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि अमेरिका के पास टिकटॉक का 50% मालिकाना हक हो”…..
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट चाइनीज ऐप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने की बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि अन्य कंपनियां भी इस डील के लिए बोली लगाएं, ताकि अमेरिका के पास टिकटॉक का 50% मालिकाना हक रहे।
इससे पहले ट्रंप ने संकेत दिए थे कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन टिकटॉक का अधिग्रहण कर सकते हैं। ट्रंप का कहना था कि वे नहीं चाहते कि टिकटॉक का पूरा मालिकाना हक चीन के पास रहे।
इसके अलावा, अमेरिकी एआई कंपनी परप्लेक्सिटी ने भी टिकटॉक को 300 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें अमेरिकी सरकार के पास 50% हिस्सेदारी होगी, लेकिन बोर्ड में मतदान अधिकार नहीं होगा।
Comments are closed.