News around you

महिला का प्रेमी ही निकला मां-बेटे का कातिल, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

अवैध संबंध बने मौत की वजह

जींद : हरियाणा  के सफीदों में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां मां और बेटे के कंकाल एक किराये के मकान में पाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला अवैध संबंधों का है, जहां महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी। इसी के चलते प्रेमी ने ही अपनी पत्नी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर महिला और उसके बेटे की हत्या की।

1. अवैध संबंध बने मौत की वजह
झज्जर की रहने वाली कोमल अपने पति मनीष को छोड़ प्रेमी अजय के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। अजय, जो पहले से शादीशुदा था, ने इस रिश्ते को नकारने के बजाय अपनी पत्नी और बुआ के बेटे विनोद की मदद से कोमल और उसके पांच वर्षीय बेटे आरव की हत्या कर दी। हत्या के बाद अजय ने छोटे बेटे अरनव को अधमरी हालत में मोहाली के जंगलों में छोड़ दिया, लेकिन उसकी किस्मत ने उसे बचा लिया और वह जीवित मिला।

2. 500 रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से खुला राज
इस हत्याकांड का खुलासा एक छोटी-सी गलती से हुआ। अजय ने जब मकान किराये पर लिया, तो उसने गलत नाम और पता दिया था। लेकिन 500 रुपये के एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ने पुलिस को अहम सुराग दिया। इस ट्रांजेक्शन से पुलिस ने कोमल के पति मनीष तक पहुंच बनाई, जिसके बाद हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।

3. अजय ने की थी गला दबाकर हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय ने कोमल का गला दबाकर हत्या की थी, जबकि उसकी पत्नी पिंकी ने कोमल के पैर पकड़े थे। वहीं, विनोद ने बच्चों को बाहर कमरे में रखा था। यह सुनियोजित हत्या प्रेम और रिश्तों के जाल में फंसने के कारण हुई।

4. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय और उसकी पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पिंकी को जेल भेजा गया है, जबकि अजय चार दिन के पुलिस रिमांड पर है। तीसरे आरोपी विनोद को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Comments are closed.