News around you

महाराजा रंजीत सिंह पोलो ट्रॉफी: नेवी और 61वीं कैवलरी टीम के बीच आज होगा फाइनल

चंडीगढ़ पोलो क्लब में होगी रोमांचक टक्कर, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में दर्ज की शानदार जीत

चंडीगढ़। इंडियन नेवी और 61वीं कैवलरी टीम महाराजा रंजीत सिंह नेशनल पोलो ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला आज शनिवार को चंडीगढ़ पोलो क्लब में खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए दो रोमांचक सेमीफाइनल मैचों में इन दोनों टीमों ने जीत हासिल की।

पहले सेमीफाइनल में इंडियन नेवी ने आर्मी सर्विस कोर (एएससी) को 10-7 से हराया। एएससी ने पहले राउंड में 4-3 की बढ़त बनाई, लेकिन नेवी ने ध्रुवपाल गोदारा की हैट्रिक और बेहतरीन खेल के जरिए पलटवार किया। तीसरे राउंड में नेवी ने 8-6 की बढ़त बनाई और अंततः 10-7 से जीत दर्ज की।

दूसरे सेमीफाइनल में 61वीं कैवलरी ने राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) को 7-4.5 से हराया। लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान और उनके साथी खिलाड़ियों ने 61वीं कैवलरी को मजबूत बढ़त दिलाई और शानदार बचाव करते हुए फाइनल में स्थान बनाया।

अब दोनों टीमों के बीच आज होने वाले फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ पोलो क्लब में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

You might also like

Comments are closed.