महाकुंभ: संगम की रेती पर सनातन का शक्ति प्रदर्शन
तीन अखाड़े दिखाएंगे संस्कृति की शक्ति....
केपी इंटर कॉलेज से निकलेगी तीन अखाड़ों की सामूहिक छावनी प्रवेश शोभायात्रा, वैष्णव परंपरा का होगा प्रदर्शन….
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान आज संगम की रेती पर सनातन संस्कृति का शक्ति प्रदर्शन होगा। तीन प्रमुख वैष्णव अखाड़े—निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर—आज पहली बार एक साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे। यह शोभायात्रा केपी इंटर कॉलेज से निकलेगी और महाकुंभ की छावनी में प्रवेश करेगी। इस शोभायात्रा में तलवार, भाला और अन्य अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन होगा, जो सनातन धर्म की शक्ति को प्रदर्शित करेगा।
शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, रथ और बग्घियां भी शामिल होंगी, जो यात्रा को दिव्य और भव्य रूप देंगे। यह यात्रा काली मार्ग की दक्षिणी पटरी पर स्थित महाकुंभ की छावनी में प्रवेश करेगी। इस बार वैष्णव परंपरा के संतों का यह सामूहिक छावनी प्रवेश, सनातन धर्म के वैभव और एकता को दर्शाने वाला होगा।
निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास ने बताया कि इस यात्रा में संतों के साथ गुटबाजी और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए यह एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन होगा। पिछले समय में राजेंद्र दास पर जानलेवा हमले की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
निर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत मुरली दास के अनुसार, यह छावनी प्रवेश, महाकुंभ की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
Comments are closed.