News around you

मसूरी के गांव मुबारिकपुर डासना इलाके में एक खेत में प्राचीन शिवलिंग दबा हुआ मिला

गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर डासना इलाके में एक खेत में प्राचीन शिवलिंग दबा हुआ मिला है । खेत में स्वतः हुऐ 8 – 10 फुट गहरा गड्ढा होने पर लोगो को शिवलिंग नजर आया ।गांव के लोगों के अनुसार खेत में आकाशीय बिजली गिरने से हुए गड्ढे में नजर शिवलिंग निकला है । गांव के लोगो का मानना है यह एक दैवीय घटना है जिसमें शिवलिंग प्रकट हुआ है यहां के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।

खेत में स्वतः बने गड्ढे में शिवलिंग निकलने के बाद मौके पर गांव के लोगो की भीड़ जुटने लगी । लोगो ने शिवलिंग को खेत से निकाल ,पूजा अर्चना कर पास के मंदिर में रखवाया दिया है। अब लोग यहां शिव मंदिर निर्माण की बात कह रहे हैं । खेत मालिक के अनुसार आज सुबह खेत में एक गड्ढा उन्हें नजर आया। जिसके अंदर टॉर्च से देखने पर शिवलिंग यहां दिखाई दिया। लोगो का कहना है कि खेत में अपने आप ही गड्ढा बन गया था। शिवलिंग में तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड चिन्ह बना हुआ है। खेत के गड्ढे में शिवलिंग निकलने पर यहां लोग बेहद उत्साहित हैं। जयकारे के साथ ही भजन कीर्तन पास के मंदिर में महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। लोग यहां मंदिर के निर्माण किए जाने बात कह रहे हैं। खेत मालिक का कहना है कि मन्दिर निर्माण के लिए वह अपने खेत की जमीन देंगे।    (बाइट -खेत मालिक की )

Comments are closed.