News around you

भारत में प्रतिवर्ष 14 लाख से ज्यादा नए कैंसर के मामले आ रहे हैं: डॉ पुरोहित

हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ *डॉ नरेश पुरोहित, (विजिटिंग प्रोफेसर, एनआईआरईएच, भोपाल), विश्व कैंसर दिवस पर इस महामारी के तेज़ फैलाव और बचाव पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए

भोपाल/नई दिल्ली : पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं ।भारत में हर साल 14 लाख से ज्यादा नए कैंसर के मामले आ रहे हैं।
यह जानकारी राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार डॉ नरेश पुरोहित ने विश्व कैंसर दि वस की पूर्व संध्या पर भोपाल स्थित जवाहर लाल नेहरु कैंसर चिकित्सालय मे आयोजित एक सेमिनार मे देते हुए बताया कि कैंसर के मामले बढ़ने का बड़ा कारण खराब वातावरण, बिगडी जीवनशैली, अनहेल्दी खानपान और कुछ मामलों में जेनेटिक कारणों से है।

उन्होने बताया कि विश्व में सिर एंव गले के कैंसर के रोगी 4.5 फीसदी हैं। जबकि भारत में ताजा नेशनल कैंसर सर्वें के अनुसार 25-30 फीसदी है। उन्होने कहा कि मुख एवं गले के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू, धूम्रपान, खैनी, सुर्ती इत्यादि हैं।
राष्ट्रीय पंजीकरण कैंसर संस्थान के अनुसार विश्व में भारत का सिर व गले के कैंसर में 9 वां स्थान है। यह कैंसर एक लाख में 100 लोगों को होने की संभावना रहती है।

प्रसिद्ध महामारी रोग विशेषज्ञ डा. पुरोहित ने बताया कि गले के कैंसर के प्रमुख लक्षण गले में लगातार खांसी या खून वाली खांसी, गर्दन में सूजन, स्वर बैठना, आवाज में बदलाव आदि हैं एवं इसके प्रमुख कारण धूम्रपान, अत्यधिक शराब की खपत, विटामिन ए की कमी, तंबाकू, खैनी, सुपारी इत्यादि का अत्यधिक सेवन, खराब दंत स्वच्छता एंव मानव पैपिलोमा वायरस संक्रमण है। इससे बचाव करने हेतु तंबाकू उत्पादकों के प्रयोग से बचे, हरी सब्जी, सलाद, स्वस्थ भोजन व व्यायाम करें।

—————————————————————

*डॉ नरेश पुरोहित:MD, DNB, DIH, MHA, MRCP(UK),   (सलाहकार – राष्ट्रीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ) एक एंडियोमोलॉज, राष्ट्रीय संक्रमण रोग रोकथाम प्रोग्राम के सलाहकार हैं। वे हॉस्पिटल मैनेजमेंट एसोसिएशन के तथा किडनी केयर स्टडी एसोसिएशन के मुख्य निरीक्षक भी हैं |

डॉ पुरोहित कैंसर रिसर्च से संबंधित केंद्रीय विभाग के एडवाइजर भी हैं |

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.