भारतीय एकता मंच द्वारा निशुल्क रक्त जांच कैंप ऑर्गनाइज किया गया
चंडीगढ़: आज तिथि 17 नवंबर को भारतीय एकता मंच ने रेडक्लिफ लैब द्वारा निशुल्क रक्त जांच कैंप ओम एनक्लेव सोसाइटी निजर रोड सेक्टर 126 ग्रेटर मोहाली में आयोजित किया ,जिसमें 40 के लगभग लोगों ने रक्त जांच के लिए सैंपल दिए। इस कैंप में भारतीय एकता मंच के कन्वेनर चेयरमैन नरेंद्र जैतक,महासचिव पुनीत महाजन,प्रधान सुनीता ठाकुर ,कैशियर भूपिंदर सिंह राठौड़, मुख्य सलाहकार भाग सिंह, ऐन के झींगन,पी के रत्न ,रोशन शर्मा,नीरज शर्मा,राकेश खुराना,नीलम कुमारी,पवन मनोचा , परविंदर सिंह, और डॉक्टर नीरू और पीके रतन आदि हाजर रहे। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.