‘भगवान शिव को भी विष पीना पड़ा था: दिलजीत दोसांझ का तंज
महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया....
मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल लुमिनाती टूर’ के चलते सुर्खियों में हैं। अलग-अलग राज्यों में जाकर अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाले दिलजीत, विवादों में भी घिरे हुए हैं। हाल ही में, महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत को एक एडवाइजरी भेजी थी, जिसमें उनसे ड्रग्स और शराब से जुड़े गानों को न गाने का निर्देश दिया गया था। इस पर दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी।
एडवाइजरी पर दिलजीत का जवाब…
एक वायरल वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, “मैंने अपनी टीम से पूछा कि क्या कोई एडवाइजरी जारी हुई है। टीम ने कहा सब ठीक है। लेकिन सुबह उठते ही पता चला कि मेरे लिए एडवाइजरी जारी हो चुकी है।” दिलजीत ने आश्वासन देते हुए कहा, “चिंता मत करो, ये एडवाइजरी सिर्फ मेरे लिए है। मैं आपको प्रॉमिस करता हूं कि आपको दोगुना मजा आएगा।”
दिलजीत ने सागर मंथन का उदाहरण देते हुए कहा, “देवताओं को अमृत ग्रहण करना पड़ा था, लेकिन भगवान शिव ने अमृत छोड़कर विष ग्रहण किया। इससे मैंने सीखा कि दुनिया आप पर जहर फेंकेगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे अपने अंदर आने देते हैं या नहीं।”
फैंस को दिया संदेश…
दिलजीत ने अपने फैंस से कहा, “लोग आपका मजाक उड़ाने और आलोचना करने का काम करेंगे, लेकिन आपको अंदर से डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए। मजा करो और इसे कभी अपने काम पर असर न डालने दो।”
सिंगर के इस अंदाज को उनके फैंस ने खूब सराहा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दिलजीत की सकारात्मकता की तारीफ कर रहे हैं।
Comments are closed.