News around you

भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमडा…….

विभिन्न समाज सेवियों, मंदिर कमेटियों को आयोजकों ने किया सम्मानित

मोहाली:  रेलवे स्टेशन के पास स्थित भगवान श्री परशुराम जी मंदिर एवम धर्मशाला में  शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया और धूमधाम के साथ मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम श्री ब्रहामण सभा रजिस्टर्ड 484-1982 के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वीके सिंह,चेयरमैन रमेश दत्त की समूची टीम के अलावा महिला मंडल एवम समस्त कार्यकारिणी समति की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसमें मोहाली व टराईसिटी के संबंधित विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू,मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी,श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्का भाजपा उम्मीदवार डा सुभाष शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ट,श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्का शिव सेना हिन्दोस्तान पार्टी से उम्मीदवार मैडम किरन जैन, हिन्दू नेता अरविंद गौतम, मोहाली चेयरमैन अश्वनी चौधरी सहित मुख्यातिथि के तौर पर प्रसिद्व समाज सेविका मैडम आभा बंसल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत किया । इस दौरान संगतों के लिए भजनकर्ता उमिन्द्र उपाध्याय और उनकी समूची टीम ने ऐसा समां बांधा की श्रद्वालुओं को अपनी भजन से मस्त कर दिया। जबकि दूसरी ओर परम पुज्य भागवत गंगोतरी विभूषित सुभाष शास्तरी कथा व्यास उत्तराखंड धाम वालों ने भगवान श्री परशुराम जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और भक्तों को कथा से निहाल करते हुए प्रभु के चरणों में जोडने का प्रयास किया। जबकि इससे पहले सुबह नौ बजे मंदिर प्रांगण में हवन, संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की ओर से विशेष तौर पर निशानी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन मौके महा आरती का आयोजन किया गया और श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे और प्रसाद का वितरण किया गया।                         (

You might also like

Comments are closed.