News around you
Responsive v

बाल विवाह रोकने में बड़ी सफलता, नाबालिग को वधू बनने से बचाया

बाल विवाह रोकने में बड़ी सफलता

161

बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई: हरियाणा के जींद में बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने नाबालिग की शादी रोककर बालिका को वधू बनने से बचा लिया।

परिजनों को जागरूक किया: टीम ने बालिका के परिजनों को बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने आश्वासन दिया कि वे बालिका की शादी उसकी बालिग उम्र होने के बाद ही करेंगे।

शादी रुकवाने की प्रक्रिया: बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि एक गांव में नाबालिग की शादी करवाई जा रही है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची।

कागजातों में उम्र की पुष्टि: बालिका के परिवार वालों से जन्म से संबंधित कागजात मांगे गए, जिनमें कुछ समय बाद पता चला कि बालिका की उम्र 17 वर्ष है, जबकि दूल्हा बालिग पाया गया।

बिना दुल्हन लौटी बारात: टीम द्वारा शादी रुकवाए जाने के बाद फतेहाबाद से आई बारात बिना दुल्हन के लौट गई।

You might also like

Comments are closed.