News around you

बजरंग पूनिया ने सैलजा की मौजूदगी में किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला

मुख्यालय पर हुड्डा परिवार का न होना बना चर्चा का विषय

चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय पहलवान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक बजरंग पूनिया ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, बीरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा, विधायक विनेश फोगाट भी उपस्थित थे।

किसानों के मुद्दों पर जोर देने का आश्वासन
हालांकि, इस दौरान न तो पूर्व सीएम हुड्डा मौजूद रहे और न ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जिन्होंने पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को कांग्रेस में शामिल कराया था। पूनिया ने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगे।

सैलजा ने बजरंग की भूमिका की सराहना की
कुमारी सैलजा ने बजरंग पूनिया को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों और खेत मजदूरों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बजरंग ने न केवल खेल के मैदान में बल्कि समाज में भी मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है और अब वह किसानों के हितों के लिए आवाज उठाने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Comments are closed.