पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा: वर्षों बाद खुली पंजाब सीएम आवास के बाहर की सड़क
तीन नए आपराधिक कानूनों को करेंगे राष्ट्र को समर्पित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Chandigarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में होगा। पीएम वायुसेना के विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए राजिंद्रा पार्क आएंगे।
पीएम के आगमन से पहले पंजाब सीएम निवास के बाहर वर्षों से बंद सड़क को खोल दिया गया है। इस सड़क को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बंद रखा गया था। दौरे को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और बैरिकेड्स हटाने का काम किया गया।
शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करीब चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती के साथ कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी निगरानी कर रही हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल और मार्ग को ‘किले’ में तब्दील कर दिया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें।
Comments are closed.